सेनेटरी उत्पादन केन्द्र पुन: शुरू करनें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन
फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित सेनेटरी नैपकिन उत्पादन केन्द्र, ग्रामीण स्वच्छता सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया|
पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित केंद्र का निरीक्षण करनें के दौरान सीडीओ को प्रभारी सेनेटरी नैपकिन जयराज लाल द्वारा बताया गया कि उत्पादन केन्द्र का चार्ज पहले सुरेश पाल के पास था, उनके बाद चार्ज सतीश सुमन को दिया गया था उनके देहान्त के उपरान्त उन्हें चार्ज दया गया है। सेनेटरी नैपकिन उत्पादन केन्द्र सुरेश पाल के समय वर्ष 2016-17 तक संचालित रहा है| उसके बाद केन्द्र का ऑडिट न कराये जाने के कारण फर्म को ब्लैक लिस्टिड कर दिया गया था। सीडीओ नें जिला पंचायत राज अधिकारी, को निर्देशित किया कि सीढियों पर रेलिंग लगवायें, विद्युत कनेक्शन करायें तथा भवन से निष्प्रयोज्य सामान को हटवाना सुनिश्चत करायें। उपायुक्त, स्वतः रोजगार योगेन्द्र कुमार पाठक को निर्देशित किया कि विकास खण्ड बढ़पुर के 02 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का प्रशिक्षण कराकर समूह की महिलाओं के माध्यम से केन्द्र पर सेनेटरी नैपकिन उत्पादन शुरू कराना सुनिश्चित करायें।सत्यनरायण सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदि रहे|
 निरीक्षण में विद्यालय भवन मिला जर्जर 
शनिवार दोपहर सीडीओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय शान्ती जूनियर हाईस्कूल, भोलेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर विद्यालय जर्जर अवस्था में पाया गया। वर्तमान समय में विद्यालय में रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा है। प्रधानाध्यापिका द्वारा बताया गया कि रंगाई-पुताई का कार्य कम्पोजिट ग्राण्ट से कराया जा रहा है, विद्यालय का भवन कई वर्ष पुराना है। विद्यालय में वर्तमान समय में 139 बच्चे हैं। जिससे विद्यालय में बच्चों को बैठालने में समस्या होती है। विद्यालय में विद्युत कनेक्शन, पीने का पानी उपलब्ध है। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय की तकनीकी जाँच कराकर मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कराने के उपरान्त नवीन भवन निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।