पुलिस ने कसा डग्गामार वाहनों पर शिंकजा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रविवार को थाना पुलिस का डंडा डग्गामार वाहनों पर चला| जिसमे 10 डग्गामार वाहनों के चालान किये| जिससे डग्गामार वाहन चालकों में खलबली मची रही|
कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक रक्षा सिंह ने बिना नम्बर प्लेट, बिना लाइसेंस के चल रहे डग्गामार वाहनों के चालान करना शुरू किया| जिससे वाहन चालकों में खलबली मच गयी| उन्होंने 10 वाहनों के ई-चालान किये| उन्होंने बताया की जो भी वाहन अनाधिकृत रूप से चलता मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी| डग्गामार वाहन टेम्पो चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ओवर स्पीड वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, सीट बेल्ट लगाने आदि यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में हिदायत की गई। वाहनों में लगे हुए अग्निशमन यंत्र एवं उनमें लगे गति नियंत्रण उपकरण भी चेक किए गए। इसके साथ ही बाइकों, चार पहिया वाहनों व डग्गामार वाहनों की भी चेकिंग की गई। नियमों के उल्लंघन, मेंटीनेंस व बीमा अपडेट न होने पर ई-चालान किए गये। कस्बा इंचार्ज नें बताया की डग्गामार वाहनों के ई-चालान किये गये|