नही सुधरी स्वास्थ्य मेले की सेहत, प्रभारी चिकित्सक सहित तीन का रोंका वेतन

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की व्यवस्था में किसी भी प्रकार का सुधार होता नही दिख रहा है| डीएम की चेतावनी का डोज बीमार व्यवस्था को फायदा नही पंहुचा पा रहा है| रविवार को दी भी मेले का औचक निरीक्षण करने पंहुचे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को चिकित्सक गायब मिले| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
जिलाधिकारी ने रविवार को विकास खंड मोहम्मदाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया | जिसमे उन्हें डॉ० अमित गुप्ता गायब मिले| उनके अवकाश से सम्बन्धित कोई लिखित कारण प्राप्त नही हुआ | डीएम ने फार्मासिस्ट अमित कुमार से जिंक टेबलेट की जानकारी ली| स्वास्थ्य मेले में मरीजों की संख्या कम देखकर डीएम खफा हो गये| डॉ० सोनी कठेरिया ने डीएम को बताया की बारह आंगन बाड़ी कार्यकात्री कार्यरत हैं | अप्रैल में पांच संस्थागत प्रसब हुए| सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अर्चना ने बताया कि प्रसब विषयक रजिस्टर नही बना है| बीपीएम अनुपस्थित मिले| वहीं डीएम ने पाया की 15 लाख प्रतिस्वास्थ्य केंद्र बजट आनें के बाद भी पीएचसी में घास खड़ी मिली| जिस पर वेतन रोंकने व जबाब तलब करनें के निर्देश दिये| प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० गौरव यादव भी अनुपस्थित मिले| बीपीएम राजीव शर्मा व चौकीदार की कार्य में शिथिलता मिलने पर वेंतन रोंका गया|