फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सूबे के लोक निर्माण मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद सीएचसी का निरीक्षण करनें पंहुचे | उन्होंने सीएचसी में अव्यवस्था देख सीएमओ की क्लास लगा दी|
विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र चिलसरा मार्ग पर स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमन्नागुलजारबाग का मंत्री जितिन प्रसाद ने निरीक्षण किया|उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सतीश चन्द्रा से पीएचसी का व्यवस्थित ढंग से शुरू करनें के निर्देश दिये| जिससे शासन की मंशा के अनुसार आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कार्यदायी संस्था को पीएचसी परिसर में मिट्टी से भराव कराकर समतल करनें के निर्देश दिये|
दानमंडी में मंत्री का अचानक बना कार्यक्रम
जहानगंज संवाददाता: विकास खंड कमालगंज के ग्राम दानमंडी में अचानक पीडब्लूडी मंत्री का कार्यक्रम बन गया| शनिवार को उनकी चौपाल प्रस्तावित हो गयी | जिसकी भनक लगते ही डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा आदि अफसर दानमंडी दौड़ पड़े| उन्हें गाँव में गंदगी का अंबार मिला| सामूहिक शौचालय में अभी तक बिजली की कोई व्यवस्था नही थी| लिहाजा तत्काल ही मीटर लगा दिया गया| डीएम ने कमालगंज बीडीओ आलोक आर्य, बीडीओ राजेपुर अशोक दुबे को व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये| बीडीओ आलोक आर्य ने बताया की ग्राम राजेपुर सरायमेंदा में होनें वाली चौपाल निरस्त हो गयी है| अब दानमंडी में होना तय हुआ है|