ड्रेस व पाठ्य सामिग्री पाकर खिले छात्रों के चेहरे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए आई दक्ष ट्रेनिंग अकादमी प्राइवेंट लिमिटेड द्वारा प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का संचालन टिकुरियन नगला में हो रहा है। जिसमे छात्रों को दो सेट वर्दी व कोर्स मैटेरियल वितरित किया गया।
गुरुवार को जिला मिशन प्रबंधक अभिषेक गंगवार ने छात्रों को दो सेट वर्दी व कोर्स मैटेरियल वितरित किया गया। मिशन प्रबंधक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए योजना का संचालन कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ना। इसमें कौशल विकास योजना मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। प्रशिक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि रिटेल सेक्टर के अंतर्गत सभी छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें छात्रों को रिटेल के साथ साथ कम्प्यूटर, व्यक्तित्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद छात्र को सुगमता से रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण के अंतर्गत छात्रों के ठहरने, भोजन, वर्दी, पाठ्य सामिग्री आदि की व्यवस्था केंद्र द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम लोग कई वर्षों से कौशल विकास का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिससे वह आगे आने वाले समय में स्वयं व परिवार का जीविकोपार्जन कर समाज में अपना स्थान बनते हुए दूसरों के लिए प्रेरणा बन सके। इस अवसर पर रमाकांत शुक्ला सहित कुल 22 छात्र उपस्थित रहे।