साइबर अपराध से बचने के लिए सावधानी ही बचाव

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जितना ज्यादा जागरूकता अभियान चला रही है, साइबर अपराधी उससे तेजी से रोज नए तरीके लोगों को अपने जाल में फंसाने के अपना रहे हैं।
शहर के बेबर रोड़ बघार स्थित मेडिकल कालेज सभागार में पुलिस ने साइबर अपराध पाठशाला का आयोजन किया| जिसमे पुलिस और आम जनमानस को साइबर अपराध से बचने के गुर सिखाये गये| साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ० रक्षित टंडन ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ सभी को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया| जिसमे बताया कि वर्तमान समय में इंटरनेट की दुनिया में हर व्यक्ति कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़ा है। आए दिन साइबर क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, कई बार लोग अनजाने में साइबर क्राइम का शिकार हो जाते हैं। किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई काल, ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार न करें, अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन, नेट बैंकिंग का पासवर्ड शेयर न करें, इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मजबूत व सिक्योर बनाने, इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने, अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने की अपील की गई।