मुठभेड़ में तीन शातिर गिरफ्तार, चोरी के नकदी जेबरात बरामद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देंने के आरोप में पुलिस ने तीन शातिरों को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा है| उनके पास से चोरी की नकदी और जेबरात बरामद किये है| पकड़े गये आरोपियों के ऊपर कई मुकदमें भी दर्ज हैं|
थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह व उनकी टीम ने ढिलावल अंदरपास से आरोपी विवेक सक्सेना पुत्र राकेश निवासी धीमरपुरा, शिवम राजपूत उर्फ बड़े पुत्र रामप्रकाश निवासी नुनहाई, मोनू राजपूत पुत्र हरीशचन्द्र निवासी नोंनम गंज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया| आरोपियों के पास से पुलिस को 11 मोबाइल, पीली व सफेद धातु के जेबरात व 12०70 रूपये की नकदी बरामद हुई है| इसके साथ ही तीन 315 बोर तमंचा भी बरामद हुए है| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया की आरोपी गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है| जिन घरों में लोग छत पर सोते है उन्हें ज्यादातर निशाना  बनाते है| चप्पल उतारकर घर में प्रवेश करते है और छत का दरवाजा बंद कर बाहर से निकल जाते है| उन्होनें बताया की पकड़े गये आरोपियों ने थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया| जबकि शहर कोतवाली की दो चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया गया|  आरोपी विवेक पर दो दर्जन मुकदमें दर्ज है| वहीं शिवम पर 12 मुकदमें दर्ज हैं, मोनू राजपूत पर 10 मुकदमें दर्ज हैं| सीओ सिटी प्रदीप कुमार भी रहे|