फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीते मंगलवार को कासगंज में भीषण मार्ग दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गयी| रात-भर मृतकों के घर में मातम पसरा रहा| चीत्कार उठती रही| सुबह जब मृतकों की एक साथ चिताएं जली तो सभी की आँखे नम हो गयीं |
दरअसल मंगलवार को सुबह कायमगंज के गांव चिलौली के ग्रामीणों ने ग्राम कुंवरपुर इमलाक के सरनाम जाटव का टैम्पो किराये पर लिया था| जिसमे चिलौली की रूपरानी, नीरज देवी, सुनीता, गोपी शर्मा, मीना और उनकी नातिन सात वर्षीय आरोही, सुमन लता, मंजू, किरन व कमलेश सवार थे। जिसकी जनपद कासगंज के पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर गांव के पास बोलेरो-टेंपो की भिड़ंत में 10 टैम्पों सबारों की मौत हो गयी| सभी के शव मंगलवार रात आ गये थे| रात में एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ रोहराव आलम फोर्स के साथ पहुंचे और बिलखते परिवारीजनों को ढांढस बधाया। बुधवार को ढाईघाट के लिए शव रवाना हुए| वहीं एक साथ सभी का अंतिम संस्कार किया गया| जिसे देखकर हर आँख नम दिखी| वहीं चालक सरनाम का शव कुंवरपुर इमलाख से कंपिल के अटेनाघाट लाया गया| जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया गया|