प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को मिलता सही मार्गदर्शन

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन का जिला स्तरीय सात दिवसीय स्पेयरहेड टीम आवासीय प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे कार्यक्रम की सराहना की|
शहर के एक गेट्स हॉउस में आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि सपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ० अरविन्द गुप्ता रहे| गंगा समग्रं के जिला संयोजक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह ने सभी युवाओं को नमामि गंगे परियोजना से जुडने एवं अन्य लोगों को भी इस अभियान में जोड़ने के लिए प्रेरित किया| जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण में 50 युवाओं ने स्पेयरहेड टीम के रूम में प्रशिक्षण प्राप्त किया है |प्रशिक्षण उपरांत यह सभी युवा अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर एक टीम बनाकर अन्य लोगों को भी इस कार्य से जोड़ेंगे | इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में दो दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा | इस दौरान एमआईसी फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य गिरजा शंकर, बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य बीके यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किये| राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिवम शंखवार, रचना, अजीत, लक्ष्मी नारायण, भारत सिंह, प्रदीप कटियार, हिमांशु कटियार आदि रहे |