अपंजीकृत चल रहा था अस्पताल, बिना सर्जन के ओटी

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर के आवास विकास में अबैध अस्पताल की मंडी है| जिसके संचालन में स्वास्थ्य महकमे का बड़ा योजदान हैं| जब तक शिकायत ना हो तब किसी को कुछ भी नही दिखायी देता| शिकायत के बाद अबैध अस्पताल मिलता है| शिकायत नही तो सबगांधी भरोसे चलता है| एक महिला की बली विगत दिनों लेनें के बाद साहब को अस्पताल अबैध नजर आया|
दरअसल जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के सख्त रुख के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाँच की गयी| जिसमें एपीएस क्लीनिक अपंजीकृत पाया गया एवं न्यू मॉर्डन हॉस्पिटल बिना सर्जन के ही संचालित होता मिला। जिस पर न्यू मॉर्डन हॉस्पिटल की ओटी एवं एपीएस अस्पताल मसेनी को तत्काल सील करने की कार्यवाही की गयी।न्यू मॉर्डन हॉस्पिटल मसेनी चौराहा, एबीएस क्लीनिक मसेनी, न्यू कृष्णा हॉस्पिटल मसेनी जोकि पंजीकृत तो है पर अधोमानक संचालित है, जिन्हें नोटिस जारी कर कार्यवाही की जा रही है। कालीचरण क्लीनिक छोलाछाप है पहले से मुकद्दमा दर्ज है।जिलाधिकारी ने बताया की मरीजों के उपचार में लापरवाही करने वाले निजी अस्पतालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही होगी।