फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) उधारी का पैसा वापस ना करके मानसिक रूप से प्रताड़ित करनें के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने में एक आरोपी को नामजद किया है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के क्षेत्र के ग्राम उगरपुर सुल्तान पट्टी निवासी बृजेश कुमार सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने एफआईआर दर्ज करायी| बृजेश ने एफआईआर में कहा की उसका भाई राजेश सिंह कृषक था तथा कृषि कार्य से परिवार का भरण पोषण करता था| राजेश सिंह द्वारा आलू पैदा कर 643 पैकेट आलू जिसकी दर 511 रु0 प्रति पैकेट से रु0 3,28,573 का आलू बृजेश कुमार यादव पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी नगला गौन ऊगरपुर सुल्तान पट्टी को 3 फरवरी 22 को बेचा था। मृतक राजेश सिंह पर काफी कर्ज है तथा ट्रैक्टर एवं थ्रेशर गेहू कटाई के लिए सही कराने के लिए पैसों की आवश्यकता थी| मक्का का बीज भी वह उधार लाए थे वह पैसे भी देने थे। बृजेश कुमार यादव ने आलू के 60 हजार देने के बाद शेष 2,68,062 नहीं दिये| कई बार तकादा करने पर भी वापस नहीं किया| मृतक राजेश कर्ज लौटाने को लेकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान रहने लगे, बृजेश कुमार यादव ने पैसा न देकर राजेश को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया परेशान होकर भाई राजेश ने दिनांक 20 अप्रैल 2022 को फाँसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपी बृजेश कुमार यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है| जाँच दारोगा सुनील कुमार सिसौदिया को दी गयी है|