कच्ची शराब बनाने में तीन झोपड़ियों में लगी आग, जिंदा जले मबेशी

ACCIDENT CRIME POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)पड़ोसी द्वारा कच्ची शराब बनाने के दौरान अचानक लगी आग से झोपड़ी जलकर राख हो गयी| ग्रामीण ने बमुश्किल आग पर काबू पाया| मबेशी भी जिंदा जले| जिसमे उनकी मौत भी हुई|
थाना क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी अमैयापुर में लगभग 12:30 बजे मदन पाल की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी| आग की चपेट में आनें से एक भैंस जिंदा जल गयी गई, जबकि एक भैंस बुरी तरह झुलस गयी| पीड़ित मदन पाल ने आरोप लगाया कि मेरे पड़ोसी कच्ची शराब उतारने का कारोबार कई वर्षों से कर रहे हैं, गुरुवार दोपहर वह गैस पर कच्ची शराब बना रहा था तभी हवा तेज चलने से मेरी झोपड़ी में आग लग गयी|  मदन पाल की झोपडी के साथ ही कपड़े व चारपाई जल गयी| मदनपाल के पड़ोसी मदनपाल की झोपडी छत पर रखी थी वह जल गयी| उसके साथ कुछ गृहस्थी का सामान भी जला है| ब्रह्मपाल पुत्र रामलडैते का भी गृहस्थी का सामान और बच्चों के कपड़े जलकर राख हो गये| ग्रामीणों का बताना है कि गांव में कच्ची शराब का कारोबार चरम पर चल रहा है|  हलका इंचार्ज प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने छानबीन की| उन्होंने बताया की कच्ची शराब के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी नही है| जाँच की जायेगी|