फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन नगर मजिस्ट्रेट और पालिका कर्मियों के साथ दो शोरुम मालिकों के साथ जमकर कहा-सुनी हुई थी| लेकिन नगर मजिस्ट्रेट शोरुम और आवास का अतिक्रमण हटानें को पीछे नही हटीं| लिहाजा सोमवार को जब जेसीबी अतिक्रमण तोड़ने पंहुची तो उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा| दो व्यापारियों ने तो आत्मदाह करनें की धमकी भी दी| जिसके बाद पुलिस ने उन्हें निगरानी में ले लिया|
दरअसल शहर के बढ़पुर स्थित मधुर मिलन गेस्ट हाउस के सामने मुस्तफा ट्रेडर्स व सरदार बाग गेस्ट हाउस के साथ ही इलेक्ट्रानिक शोरुम है| जिनकी आवास और शोरूम की जद अतिक्रमण में आ रही थी| बीते दिन नगर मजिस्ट्रेट से उलझनें के बाद यह तय हो गया था की बुलडोजर अपना काम करेगा| पता चला की शोरूम मालिक नें अपना आवास और शोरूम को बचानें के लिए लखनऊ से एक रसूखदार फोन कराया| जिसके बाद वह नगर मजिस्ट्रेट से मिलनें गये| सोमवार को सुबह जब जेसीबी अतिक्रमण हटानें पंहुची तो पैमाइश कराकर चूना डलवाया गया| जैसे ही अतिक्रमण पर बुडोजर चला व्यापारी विरोध पर उतर आये| उन्होंने आत्मदाह की धमकी दी| जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट नें पीएसी को दो दुकड़ी बना दी| एक को जेसीबी के साथ लगाया गया और एक खुद नगर मजिस्ट्रेट के साथ रखी गयी| पुलिस और नगर मजिस्ट्रेट से उलझनें और आत्मदाह की धमकी देनें वाले व्यापारी सरदार रंजीत सिंह पुत्र रनवीर सिंह, सरदार हरमन सिंह पुत्र गुरुवीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली पंहुचा दिया| बाद में शोरुम व आवास के आगे का अतिक्रमण तोड़ दिया गया|
क्रिश्चियन कालेज के निकट निकाला नाला
सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने सोमवार सुबह क्रिश्चियन कालेज गेट के सामने बुलडोजर से गड्ढे की खुदाई करायी| खुदाई के बाद पुराना नाला मिला| जिसे पुन: बंद कराया गया| लेकिन यदि नाला खोदा गया तो शोरुम व गेस्ट हॉउस में अतिक्रमण की जद में आ सकता है|