बिना मान्यता वाले विद्यालय बंद करनें के आदेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी की क्लास में शिक्षा विभाग फेल नजर आया| डीएम ने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लानें के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने कहा की बिना मान्यता वाले विद्यालय तत्काल बंद करायें|
डीएम संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की| डीएम विभाग के शिक्षण कार्यों से संतुष्ट नजर नही आये| उन्होंने विद्यालयों में शिक्षण कार्यों में बेहतर सुधार के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की बीएसए व सभी एबीएसए को विद्यालयों का निरीक्षण करनें के निर्देश दिये| निरीक्षण में देखें की विद्यालय में खेल किट का उपयोग हो रहा है की नही, बच्चों से किताब पढ़वाकर व कापियां चेक कर शिक्षण गुणवत्ता का परखें| इसके साथ ही मडीएम भोजन मीनू के अनुसार मिले और भोजन की गुणवत्ता उत्तम हो, साफ सफाई अच्छी हो, शौचालय का उपयोग हो यह भी देखा जाये| विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति भी देखें| शून्य नामांकन वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापको के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। जनपद में लक्ष्य के अनुसार नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा की बिना मान्यता वाले विद्यालय तत्काल बंद करायें जायें| मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली,अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति, बीएसए लाल जी यादव आदि रहे|