प्रसूता की प्रसब के बाद मौत, लापरवाही का आरोप लगा हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) प्रसब के बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ गयी| कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी| परिजनों ने जमकर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| परिजनों के हंगामा करनें पर अस्पताल बंद कर कर्मचारी गायब हो गये| पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज मोहल्ला सुदर्शन दास निवासी 28 वर्षीय रिंकी पत्नी दीपू को मंगलवार को कस्बे के पुल गालिब तिराहे के निजी अस्पताल में आपरेशन से पुत्र हुआ| जिससे बाद अस्पताल में इलाज चलता रहा| बुधवार की रात रिंकी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया| परिजनों का आरोप है की अस्पताल कर्मियों ने रिंकी को गम्भीर बेहोशी की हालत में अस्पताल से बाहर कर दिया| महिला के परिजन उसे सीएचसी लेकर आये तो उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजन उसे पुन: उसी अस्पताल में वापस ले आये| उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया| हालत जादा गंभीर होते देख अस्पतालकर्मी मौके से खिसक गये| चौकी इंचार्ज नगर रहमत अली नें मौके पर आकर जाँच की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| शव का पोस्ट मार्टम डॉ० सुमित शाक्य ने किया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खून की कमी से रिंकी की मौत होना पाया गया है|