भाकियू ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चकबंदी प्रक्रिया पर ग्रामीणों की सहमति ना बनने के बाद भी कार्यवाही चालू रखनें के विरोध में भाकियू ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है|
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल अध्यक्ष प्रभाकान्त मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और डीएम संजय कुमार सिंह को संबोधित ज्ञापन सौंपा| भाकियू ने कहा की मौजा कंचनपुर सबलपुर में यथा स्थित होनें के बाद भी गेंहू की फसल को काटनें नही दिया जा रहा है|  सदर तहसील के मौजा बहोरा में चकबंदी प्रक्रिया करानें के लिए वोटिंग करायी गयी थी| जिसमे चकबंदी ना चाहने वाले कास्तकार जीते थे| किन्तु फिर भी चकबंदी प्रक्रिया निरस्त नही की गयी| उसे निरस्त किया जाए| कुल 5 सूत्रीय मांगों से संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा|  रामगोपाल, मुन्नू लाल, श्रीराम, सत्यपाल, मुकेश शर्मा, रामवीर सिंह, विजेंद्र सिंह, रामौतार आदि रहे|