फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) कौन बनेगा करोड़पति का में लाखों रूपये व कार आदि जीतने का झांसा देकर 12 लाख का चूना ग्रामीण को लगा दिया गया| जानकारी होनें पर पुलिस को तहरीर दी| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम डांडीपुर निवासी प्रमोद कुमार पाल पुत्र रामकृष्ण पाल ने थानें में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा की उसके पास 25 फरवरी 2022 को फोन आया| फोन करने वाले ने कहा की उसका केबीसी में लकी ड्रा निकला है| लिहाजा उसको 25 लाख मिलनें है| लाटरी तुम्हारे नाम करनें के लिए 1 लाख 90 हजार रूपये खाते में डाल दो| रूपये डालनें के बाद फोन पर बताया कि अब उसके 35 लाख रूपये हो गये है| जिस पर जीएचटी लगेगी और 2 लाख 40 हजार और डाल दो| इसी तरह उसने कई चरणों में 12 लाख 75 हजार रूपये उसे भेज दिये| अपने को ठगे जानें का पता चलने पर प्रमोद ने तहरीर दी| पुलिस में मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच इंस्पेक्टर सुनील सिंह परिहार को दी गयी है|