एमएलसी चुनाव को धार देनें आ रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी पिछले विधान सभा चुनाव में करारी हार का सामना करनें के बाद अब एमएलसी चुनाव लड़ने के लिए अपनी तैयारी में है|   इटावा-फर्रुखाबाद क्षेत्र के सपा ने प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है| लिहाजा अब चुनाव की तैयारी को परखने और धार देंने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को जिले में पंहुच रहें है|
समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिए चारों विधान सभाओं में प्रत्याशी रहे नेताओं को प्रभारी बनाया है| लेकिन सदर में कोई प्रत्याशी ना होनें पर 2012 में चुनाव लड़ी पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत को प्रभारी बनाया गया है| मंगलवार को उर्मिला ने अपनी चुनाव संचालन समिति की कमेटी भी घोषित कर दी| जिसमे पूर्व जिला पंचायत सदस्य व निर्वतमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव, करन सिंह, उमर खां, यूनुस अंसारी, नागेन्द्र शाक्य, अवनीश यादव, संजय यादव, रामविलास राजपूत संजीब यादव को कमेटी में शामिल किया है| इसके साथ अमृतपुर से प्रत्याशी रहे जितेन्द्र यादव, भोजपुर से प्रत्याशी रहे अरशद जमाल सिद्दीकी, कायमगंज से प्रत्याशी रहे सर्वेश अम्बेडकर को एमएलसी चुनाव संचालन समिति के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयीं है|
जिले में चल रही एमएलसी चुनाव की तैयारी को परखनें सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ व एमएलसी राजपाल कश्यप पंहुचेंगे| जहाँ वह आवास विकास पार्टी कार्यालय पर चुनाव  की तैयारी की समीक्षा, प्रत्याशी से मुलाकात, प्रमुख नेताओ के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति को मजबूत करेंगे|
जिला महासचिव मंदीप यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के आनें की तैयारी है| उनके आनें से चुनाव को धार मिलेगी|