अश्‍लील वीडियो चैट वायरल होंने पर थानाध्यक्ष निलंबित

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

बदायूं: इंटरनेट मीडिया जहां एक तरफ लोगों की जिंदगी को आसान बनाता है, वहीं इसकी वजह से लोग मुसीबत में भी पड़ जातेे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बदायूं जिले के उघैती थानाध्‍यक्ष के साथ। दरअसल, थानाध्‍यक्ष की इंटरनेट मीडिया पर एक महिला के साथ अश्‍लील वीडियो चैट वायरल हो गई, जिसके बाद एसएसपी ने उन्‍हें तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जिले के थाना उघैती के थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा को शनिवार देर रात एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने निलंबित कर दिया। दरअसल थानाध्यक्ष की एक अश्लील वीडियो चैट वायरल हो गई थी। जिसमें वह महिला के साथ अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक तरफ महिला अश्लीलता परोस रही थी तो दूसरी तरफ थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भी उसका लुत्फ ले रहे थे। उस महिला ने स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए यह वीडियो बना लिया और किसी तरह थानाध्यक्ष के ही किसी नजदीकी तक यह वीडियो पहुंचा कर वायरल करवा दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने सीओ बिल्सी बलदेव सिंह खनेड़ा से मामले की जांच कराई और रिपोर्ट मांगी।
सीओ बिल्सी द्वारा दी गई रिपोर्ट में मामले को प्रथम दृष्टया सही बताया गया। इसके बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके स्थान पर अपने पीआरओ राजीव कुमार तोमर को उघैती का नया थानाध्यक्ष बनाया है। एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि अश्लील वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। कहा कि पुलिस विभाग अच्‍छे आचरण के लिए ही जाना जाता है और उघैती थानाध्यक्ष गलत आचरण करते पाए गए, इसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है।