अबैध कब्जा हटावानें आयीं एसडीएम के सामने पुलिस से धक्का-मुक्की

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बुधवार को होली की भूमि पर अबैध कब्जा हटवानें गयीं एसडीएम के सामने ही ग्रामीणों ने जमकर हो हल्ला किया| महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की का भी प्रयास किया| पुलिस ने सख्त रुख अपनाकर जगह को कब्जा मुक्त कराया |
थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा में होली रखनें की जगह पर अबैध कब्जा किये जानें की सूचना मिलने पर एसडीएम प्रीती तिवारी, थानाध्यक्ष सुनील परिहार मौके पर पंहुचे| जिसके बाद उन्होंने  ग्रामीणों से कब्जा हटानें की नसीहत दी| प्रधान सचिन देव तिवारी को बुलाकर कब्जा हटानें का एजेंडा लिखा| दोनों पक्षों को बुलाया गया| कब्जा किये राम मुरारी यादव से एसडीएम नें भूमि के अभिलेख तलब किये| लेकिन वह अभिलेख नही दिखा सके| जिसके बाद एसडीएम ने अबैध कब्जा हटानें के आदेश दे दिये|
अतिक्रमण हटता देख कब्जेदार आक्रोशित हो गय| महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया|एक महिला ने तो गले में फांसी तक लगानें का प्रयास किया| महिला पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसनें पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी| जिससे महिला दारोगा सुधा पाल नाली में गिर गयीं| एसडीएम की सख्ती के चलते होली की भूमि से कब्जा मुक्त कराया गया| पुलिस ने महिला सहित दो को हिरासत में ले लिया| सीओ सिटी व राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश गौतम भी पंहुचे|