होली पर अराजकता फैलायी तो होगी जेल

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन नें अपनी कमर कस ली है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें पुलिस को होली के 24 घंटे बाद तक एलर्ट रहनें के निर्देश दिये|
डीएम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक में डीपीआरओ और सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रहे| सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा को निर्देश दिये की सभी पीएचसी और सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रहे| जिससे यदि कोई दुर्घटना होती है तो तत्काल घायलों को उपचार मिल सके| डीएम नें कहा कि होलिका दहन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाये एवं होलिका दहन स्थलो पर तैनात पुलिस अलर्ट मोड पर कार्य करें। अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये, यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो तत्काल चलान कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब व अवैध शस्त्र पर विशेष निगरानी रखी जाये। बीते पांच वर्षो में अवैध शराब की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों पर जो कार्यवाही होनी है वह सुनिश्चित करा लें। समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस शराब की दुकानों पर संयुक्त चेकिंग करें। मिठाई की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए। होलिका दहन के पश्चात 24 घण्टे तक अलर्ट मोड पर कार्य करें पुलिस बल। अराजकतत्वों पर रखी जाए पैनी नजर। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि अधिकारी रहे|