फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को सातनपुर मंडी में पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग में आये अपर पुलिस अधीक्षक की कार का अचानक स्टेरिंग फेल हो गया और वह नाले में घुस गयी| एएसपी बाल-बाल बच गये|
दरअसल 10 मार्च गुरुवार को सातनपुर मंडी में मतगणना होनी है| लिहाजा पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग के लिए डीएम-एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप भी पंहुचे| ब्रीफिंग खत्म होनें के बाद वह अपनी सरकारी कार से निकले तभी आलू मंडी के सी 14 दुकान के सामने अचानक उनकी कार का स्टेरिंग फेल हो गया| जिससे कार अनियंत्रित होकर नाले में चली गयी| जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया| कार नाले में घुसने की खबर के बाद अपर पुलिस अधीक्षक को दूसरी कार से भेजा गया और उस उनकी गाड़ी को क्रेन से निकाला गया|
अपर पुलिस अधीक्षक नें बताया कि कार का स्टेरिंग फेल हो गया| जिससे वह नाले में चली गयी| किसी के भी चुटहिल नही हुआ है|