लखनऊ:यूपी में सात चरणों में 403 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव का परिणाम कल आएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के दौरान शराब और मादक पदार्थ की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों को जारी कर दिये गए हैं। आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि कल पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी| 10 मार्च को मतगणना से पहले शराब और मादक पदार्थ की दुकान को बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं। यह आदेश सभी शराब की दुकान के मालिकों को जारी कर दिया गया है। मतगणना के बाद जीत-हार की खुशी और दुख में समर्थक शराब पीते हैं, जिसके चलते मतगणना के बाद झगड़े होते हैं। इसी को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना के दिन दुकान बंद रहेंगी। निर्देश दिए गए हैं कि जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे। यदि कोई भी दुकान खुली मिले तो उसके खिलफ कड़ी कार्रवाई की जाए।