फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव विगत लगभग 6 वर्ष पूर्ण होनें के बाद ना कराए जानें से अधिवक्ता आक्रोशित हो गये| उन्होंने नारेबाजी करते हुए बार एसोसिएशन अध्यक्ष को ज्ञापन सौपकर चुनाव करानें की मांग की है|
अधिवक्ता संजय चावला के नेतृत्व में तकरीबन दो सैकड़ा अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष अतर सिंह कटियार को नारेबाजी करते हुए सौपा| इस दौरान अध्यक्ष द्वारा पहले ज्ञापन लेनें से मना किया गया तो अधिवक्ताओं नें हंगामा कर दिया| जिसके बाद ज्ञापन उन्होंने स्वीकार किया| ज्ञापन में कहा गया है कि तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 6 वर्ष होनें के बाद भी नही हुआ| जबकि एक कार्यकारणी को कार्य करनें के लिए नियमता दो वर्ष का ही समय दिया जाता है| लेकिन उसके बाद भी अभी तक चुनाव नही कराये गये| अधिवक्ता संजय चावला ने बताया कि चुनाव करानें की घोषणा के लिए 10 दिन का समय दिया गया है| यदि घोषणा नही होती है तो अधिवक्ता आन्दोलन करेंगे| इस दौरान उदय भान सिंह, अमित राजपूत, नूर मोहम्मद, अनवर राईन, बृजेश यादव, राहुल दीक्षित, निखिल मिश्रा, अतुल चौहान, वीरेंद्र मिश्रा, योगेश चन्द्र दीक्षित, मंजेश सिंह, मजहर अली आदि अधिवक्ताओं ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये|