फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ के कृषि फार्म पर पंहुचे डीआईजी जेल रविशंकर छवि ने आलू की फसल की क्राप कटिंग कराकर पैदावार का आंकलन किया| इसके साथ ही जिला जेल में भी उन्होंने निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा|
सोमवार को डीआईजी कारागार रविशंकर छवि जेल के कृषि फार्म पर पंहुचे| उन्होंने जिला कृषि अधिकारी डॉ० राकेश सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला व रवीन्द्र पाल सिंह प्रतिनिधि नायब तहसीलदार सदर की मौजूदगी में आलू की फसल की क्राप कटिंग करायी| इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये| इस दौरान सेन्ट्रल जेल में निरीक्षण कर जेल में बंदियों द्वारा निर्मित उत्पादों टेंट, दरी, गार्डन अम्ब्रेला, पूजा आसनी, योगा दरी, फेस मास्क का निरीक्षण किया और बंदियों को प्रोत्साहित किया|
कारापाल बद्री प्रसाद, उपकारापाल ओम प्रकाश आर्या, उपकारापाल सुरजीत सिंह, मुन्ना लाल समेत अन्य कर्मचारी रहे।
जिला कारागार की परखी व्यवस्था
डीआईजी नें जिला जेल का भी निरीक्षण किया| निरीक्षण में उन्होंने महिला बैरक , पाकशाला , सर्किल अस्पताल, बैरक संख्या 09 एवम बाल बैरक के बंदियों की पी टी परेड का निरीक्षण किया| जेल गेट पर सम्मान सलामी दी गई । डीआईजी महोदय द्वारा कारागार की सफाई व्यवस्था , भोजन व्यवस्था एवम अन्य प्रशासनिक व्यवस्थायों की सराहना की । जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद , जेल चिकित्सक विजय अनुरागी, जेलर अखिलेश कुमार, उपकारापाल शैलेश सोनकर, अखिलेश मिश्रा रहे।
भागवत कथा का हबन पूजन के साथ समापन
सेन्ट्रल जेल में चल रही भागवत कथा का सोमवार को हबन पूजन के साथ समापन किया गया| वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला ने अन्य लोगों के साथ हबन में आहुति दीं|