चारा घोटाला मामले में सजा के बाद क्या बोले लालू

FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

पटना: डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला के मामले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सीबीआइ कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है। चारा घोटाला मामले में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी में लालू को 15 फरवरी को कोर्ट ने दोषी ठहराया था। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है। लिखा है, अन्याय असमानता से तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से लड़ा हूं लड़ता रहूंगा। डाल कर आंखों में आंखें सच जिसकी ताकत है साथ है जिसके जनता उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें। मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं। वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं। ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं और लड़ता ही रहूंगा। लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा। बता दें कि सोमवार को सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्‍यायाधीश एसके शशि ने लालू सह‍ित चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में कुल 40 दोष‍ियों को सजा सुनाई। राजद सुप्रीमो लालू पर कोर्ट ने 60 लाख जुर्माना भी लगाया गया है। चारा घोटाले के चार अन्य मामलों में लालू पहले ही सजा पा चुके हैं। अभी कुल 17 तरह की बीमारियों ग्रसित लालू प्रसाद यादव रांची र‍िम्‍स में इलाजरत हैं।