फर्रुखाबाद में 62.85 प्रतिशत हुआ मतदान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कुल 62.85 प्रतिशत मतदान हुआ| जबकि आंकड़े लगभग 75 प्रतिशत मतदान के लगाये जा रहे थे|
दरअसल पिछले विधान सभा 2017 के चुनाव में कायमगंज सीट पर 58.79 प्रपिछले तिशत मतदान हुआ था| इस बाद मतदान प्रतिशत बढ़कर 62.89 पर पंहुच गया| अमृतपुर विधान सभा में पिछले 2017 के चुनाव में 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ था| जो 2022 के चुनाव में बढ़कर 60.74 प्रतिशत पर आ गया| सदर सीट पर मतदान का प्रतिशत 2017 के चुनाव में 55.12 प्रतिशत मतदान हुआ था जो इस बार 58.50 प्रतिशत पर आ गया| भोजपुर विधान सभा में 2017 को 59.91 प्रतिशतमतदान हुआ था जो इस बाद 69.26 प्रतिशत पर आ गया|  इसके साथ ही रविवार को सुबह 9 बजे मतदान प्रतिशत 9 .61 प्रतिशत, सुबह 11 बजे मतदान 25.46 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे 41.24 प्रतिशत, 3 बजे 50.90 प्रतिशत 5 बजे 61.34 प्रतिशत व शाम को 6 बजे मतदान प्रतिशत 62.85 प्रतिशत हुआ |