डेस्क:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कानपुर बुंदेलखंड परिक्षेत्र में स्टार प्रचारकों की रैलियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। आज बसपा प्रमुख मायावती औरैया के भदौरा पहुंची और जनसभा में महंगाई का मुद्दा उठाकर विपक्षी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई तेजी से बढ़ी,गैस-पेट्रोल समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन को अलग करने के बाद ही प्रदेश का विकास संभव होगा।धरातल पर रोजगार के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है,सिर्फ बातें ही की जाती रही हैं। उन्होंने कहा कि बसपा ने भूमिहीनों को भूमि दी,दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ाया। अगर फिर सत्ता में आए तो हर वर्ग को रोजी-रोटी मिलेगी। डबल इंजन को अलग करने से ही विकास संभव है। इस सरकार में युवा रोजगार के लिए लड़ रहा है। लोकतंत्र के हाथ फैसला है,एक बार फिर पुराना विश्वास मिला तो सत्ता में जरूर आएंगे। महंगाई पर कहा कि शायद ही कोई ऐसी जरूरत की वस्तु हो,जिसके दाम से जनता न परेशान हो। पेट्रोल के दाम कम होने की जगह बढ़ते ही गए,सिलिंडर के दाम भी बढ़े। राहत देने की जगह सिर्फ परेशानी बढ़ाने का कार्य किया गया। मायावती ने कहा कि भरोसा जताया तो फिर वहीं शासनकाल होगा जिससे हर कोई सुखी थी।