बारात पर हमला, डेरी वाले चार नामजद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कायमगंज से आयी बारात में साइड देंनें को लेकर विवाद हो गया| दबंगों नें बरातियों पर लाठी-डंडो से हमला व फायरिंग कर दी|  जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया| महिलाओं के जेबरात भी लूट लिए गये| पुलिस नें पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत चार नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया|
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गाँव चंदुईया (सिलसंडा) निवासी बृजेश कुमार की पत्नी रीता नें शहर कोतवाली में तहरीर दी कि वह दस फरवरी की रात अपने घर से बारात में शामिल होनें शहर के मोहल्ला नई बस्ती आ रही थी| जब बरात रस्तोगी धर्मशाला से बागकुंचा होते हुए जा रही थी जिसमे कार की साइड देनें को लेकर विवाद खड़ा हो गया| हमलावरों नें बरात पर लाठी-डंडो से हमला कर फायरिंग भी की| घटना में उनके पति बृजेश पर हत्या की नियत से हमला किया गया जिससे वह घायल हो गये| हमला करनें वाले बाग कूंचा डेरी वाले अमन मिश्रा, शिवम मिश्रा, खिलौना मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य टिंकू मिश्रा व उनके अन्य अज्ञात साथी नें लाठी डंडो व तमंचो से प्रहार किया| हमलावरों नें उनकी ननद के गले से हार व कानो के कुंडल नोच लिये|
पुलिस ने मुकदमे की जाँच सीओ नगर प्रदीप सिंह को सौंपी है|