अर्द्ध सैनिक बलों को ठहरने की व्यवस्था दिखी नाकाफी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) विधान सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न करानें के लिए आये अर्द्ध सैनिक बलों को सर्द मौसम में ठहरने के लिए की गयी व्यवस्था नाकाफी नजर आती है|
सर्दी की मौसम में अधिकाशं जगह पर शौचालय व स्नानागारों की उचित व्यवस्था नही हो पायी है| एसपी अशोक कुमार मीणा नें अर्द्ध सैनिक बलों के ठहरनें वाले स्थानों में की गयी व्यवस्था का जायजा लेकर संसाधन जुटानें के निर्देश दिये है| मंगलवार को एसपी दयानन्द इंटर कालेज अमृतपुर पंहुचे| तो वहां पता चला तो विद्यालय में चार ही शौचालय हैं| इस पर उन्होंने चार अतिरिक्त शौचालय बनबाने के निर्देश दिये है| प्रधानाचार्य को दिये| इस पर प्रधानाचार्य नें बजट की बात कहकर हाथ खड़े कर दिये| इस पर थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें शौचालय बनवाने के लिए सहयोग का भरोसा दिया| वहीं प्रेक्षक सुरेश नें भी अमृतपुर में बूथों का जायजा लिया| उन्होंने नें भी पेयजल और शौचालय की व्यवस्था दुरस्त करनें के निर्देश दिये|