फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीते 5 फरवरी की रात 13 वर्षीय राजू जाटव की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंक दिया था| पुलिस नें घटना में सगे भाईयों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| मंगलवार को पुलिस ने घटना केचार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के चिकन वाली गली निवासी राजवीर जाटव के 13 वर्षीय पुत्र राजू की हत्या करनें के शक में चिकन वाली गली निवासी दिनेश उसके भाई रामप्रकाश, दिनेश की पत्नी सत्यवती, वन्दना पत्नी विकास, अमर पुत्र विकास मिश्रा, घोलू व पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद पुलिस नें हत्याकांड की विवेचना शुरू की| पुलिस ने जब मामले में छानबीन की तो पता चला कि मृतक के पिता राजवीर ने धनपति की जमीन को सत्यपाल निवासी कस्बा नवाबगंज को बिक्री की थी| जबकि उस जमीन पर दिनेश कुमार का कब्जा था| सत्यपाल ने जब राजनैतिक दबाब में भूमि पर कब्जा चाहा तो वह विफल रहा| इसके बाद उसने वह करनें की योजना बनायी जिसकी किसी नें कल्पना नही की थी| उसने एक तीर से दो शिकार किये| पहले उसने उसने अपने खूनी कारनामें में शामिल करनें के लिए अहिवरन सिंह को राजी किया| जिसके बाद उसने हत्याकांड की पटकथा तैयार की| जिसके तहत उसने राजवीर के पुत्र राजू को लाकर उसकी अहिवरन के घर हत्या कर दी और शव बोरी में भरकर खेत में फेंक दिया| मामले में नाम प्रकाश में आनें पर पुलिस ने आरोपी सत्यपाल, अहिवरन, रोहित, पुष्पेन्द्र को हत्या किये जानें मामले में गिरफ्तार कर लिया| इसके साथ ही हत्या में प्रयोग किये गये सात सामान भी बरामद किये| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें मंगलवार को थाना नवाबगंज में आकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया| जिसमे उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल चार आरिपियों को गिरफ्तार कर लिया |