रेलवे माल गोदाम पर ट्रकों में सड़ रही लाखों की खाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिवहन ठेकेदार की लापरवाही से रेलवे की माल गोदाम पर लाखों रूपये की खाद से भरे दो ट्रक काफी समय से खड़े है| कई बार नोटिस दिये जानें के बाद भी अभी तक खाद को ठेकेदार द्वारा नही ले जाया गया|
दरअसल खाद परिवहन का डीएस ट्रांस्फोर्ट कैरियर का फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन से खाद परिवहन करनें का ठेका है| बीते लगभग एक महीने से एक ट्रक डीएपी और एक ट्रक यूरिया का भरा हुआ खड़ा है| पिछले 17 जनवरी को तीसरी बार रेलवे नें ठेकेदार को नोटिस भी भेजा, लेकिन खाद के ट्रक ठेकेदार द्वारा नही ले जाये गये| दरअसल खड़े ट्रकों का स्थान शुल्क 40 8871 रूपये हो गया है| जिसे ठेकेदार को भुगतान करना है| लेकिन ठेकेदार रेलवे का स्थान शुल्क भुगतान नही कर रहा है| जिससे रेलवे सरकारी खाद का नुकसान हो रहा है| सहायक निबंधक सहकारी समितियां बीके अग्रवाल ने बताया कि वह खाद इफ्को की है| ठेकेदार की लापरवाही है| आलाधिकारियों को कार्यवाही के लिए लिखा जायेगा|