बीजेपी जिला कार्य समिति की बैठक से जिम्मेदारों का किनारा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद: दिल्ली की कुर्सी व सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी की जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी| जिसमे कई दिगज्ज गायब रहे| बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओ की नब्ज टटोल उन्हें निकाय चुनाव में फतेह हासिल करने की टिप्स दी गयी| कहा गया कि जिले में चार विधायक एक सांसद है| जिनके बल पर चुनाव में जीत हासिल की जायेगी|

शहर के पांचाल घाट पर स्थित नारायण आश्रम में आयोजित बीजेपी जिला कार्य समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे पूर्व विधायक व निकाय चुनाव के प्रभारी बनवारी लाल दोहरे ने कार्यकर्ताओ का मन टटोला| उन्होंने कहा कि पूर्व में रही सरकारों ने पालिका में भ्रष्टाचार किया| इस लिये आगामी निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी की ही जीत होगी|

अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि बीजेपी में चार विधायक व एक सांसद है| जिसके चुनाव में रहते बीजेपी बड़ी जीत हासिल करेगी| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि बीते 14 वर्षो से यूपी में सपा व बसपा की सरकार रही| इन सरकारों ने नगर पालिका व पंचायत को लूटा है | लेकिन योगी सरकार में यह नही हो पा रहा| सरकार की योजना का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है| भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर व डॉ० रजनी सरीन ने भी विचार रखे|
सांसद व विधायक रहे गायब
जिला कार्य समिति की बैठक में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, वीरेन्द्र कठेरिया, फतेहचन्द्र वर्मा आदि मुख्य रूप से नदारद रहे| बैठक में लगभग 50 प्रतिशत नेता गायब थे| जो चर्चा का विषय बना रहा|

जिला महामंत्री विमल कटियार,भास्कर दत्त द्विवेदी,शैलेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, रुपेश गुप्ता, संदीप दुबे, रामवीर शुक्ला, हिमांशु गुप्ता,प्रदीप सक्सेना आदि रहे|