शराब माफिया समेत तीन का किया चालान

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) पुलिस नें गिरफ्त में आये शराब माफिया समेत तीन कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को चालान कर दिया| उनके कब्जे से 3200 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, भारी मात्रा में खाली व भरे पौवे व लेबल बरामद किये है| जेएनआई नें बीते दिन ही खबर प्रकाशित की थी|
जहानगंज थाना पुलिस के मुताबिक जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ आवास विकास कालोनी निवासी आदित्य उर्फ सचिन दुबे तथा मोहल्ला बरतिया निवासी शिवपाल जाटव तथा कमालगंज थाना क्षेत्र के गाँव गढिया दरौरा निवासी गोरेलाल को गाँव बेहटा के जंगल में शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया है| मौके से 80 जरीकेन  रेक्टीफाइड स्प्रिट, 45 पौवे तैयार व 750 पौवे खाली, 250 लेबल आदि सामान बरामद हुआ है| बरामद सामान की कीमत 40 लाख रूपये आंकी गयी है| सभी आरोपियों के खिलाफ अबैध शराब के कारोबार से जुड़े कई-कई मुकदमें दर्ज है| माफिया आदित्य उर्फ सचिन दुबे के खिलाफ छिबरामऊ, जहानगंज व मेरापुर में चार मुकदमें, गोरे लाल व शिवपाल जाटव के खिलाफ तीन-तीन मुकदमें है| जहानगंज पंहुचे अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया कि पकड़े गये तीनो आरोपियों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया था| जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया| गिरफ्तारी करनें वाली टीम में जहानगंज थानाध्यक्ष देवेश कुमार, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी, सर्विलांस टीम प्रभारी जेपी शर्मा, इंस्पेक्टर नीरज तिवारी रहे|