LIVE पठानकोट हमला: आतंकी अब भी अंदर, सेना के हेलीकॉप्टर पर फायरिंग

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE राष्ट्रीय

CXrdnGiU0AIZQ7fपठानकोट: पंजाब के पठानकोट में स्थित एयरफोर्स बेस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया है। इस कार्रवाई में तीन जवान भी शहीद हुए हैं इनमें से एक एयरफोर्स का जवान है।हमले के तुरंत बाद सेना और एनएसजी के जवानों ने कमान संभालते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं एनआईए की टीम भी यहां पहुंच चुकी है।

# हमले से पहले ISI की मीटिंग हुई थी। IB सूत्रों के हवाले से खबर है। दिसंबर के पहले हफ्ते में पीओके में हुई थी ISI की बैठक। जैश, लश्कर और हिज़्बुल शामिल थे।

# पंजाब में आतंकवाद की वापसी नहीं, ये सिर्फ एक आतंकी घटना है- प्रकाश सिंह बादल, सीएम पंजाब

# मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि रुक-रुक कर फायरिंग की आवाज भी आ रही है। इसके अलावा दो धमाकों की आवाज भी सुनाई दी है।

# खबर है कि आतंकियों ने तलाशी अभियान चला रहे हेलीकॉप्टर पर फायरिंग की। बदले में हेलीकॉप्टर सवार जवानों ने भी फायरिंग की।

#इस घटना के बाद पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। एनएसए अजित डोभाल इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कल सेना की वर्दी में कुछ लोगों ने एसपी काी गाड़ी छीन ली थी। जानकारी के मुताबिक तीन तरफ से आतंकियों ने हमला किया था। इसके तुरंत बाद सेना के कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है।
#जानकारी के मुताबिक यह आतंकी हमला रात के 1 बजे हुआ है। सभी आतंकी सेना की वर्दी में आए थे। खास बात ये है कि कल पठानकोट में एसपी की गाड़ी छीनी गई थी और रात में अटैक हो गया।

ph

#आतंकियों की गाड़ी से जैश ए मोहम्मद के कागज़ मिले हैं। एसपी से जो गाड़ी छीनी थी उसमें आतंकियो के बैग से कुछ सामान गिर गया था जिसमें जैश ए मोहम्मद के कुछ कागज़ मिले हैं। लेटर पैड के कागज़ हैं जिस पर साफ जैश ए मोहम्मद लिखा है।

#वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सुबह तीन बजे पठानकोट में हमला हुआ है। हमारे सेना के जवानों ने जो काम किया है हम उसकी सराहना करते हैं। पाकितस्तान हमारा पड़ोसी देश है, हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमला होगा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमें खुशी है कि हमारे सेना के जवान पंजाब की पुलिस आतंकियों को मुंहतोड़ जबाब दे रहे हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

उदय भास्कर, रक्षा विशेष़ज्ञ
देखना होगा कि भारत पाकिस्तान संबंध जो मोदी के दौरे के बाद बदलते दिख रहे थे वो कितने प्रभावित होते हैं। पहले भी जब ऐसा कुछ हुआ है पाकिस्तानी सरकार पर आरोप लगे हैं। लेकिन ये भी देखने की बात है कि आगे क्या होगा, अभी पाकिस्तान की प्रतिक्रिया क्या रहती है।

आतंकी हमले में क्या मंशा हो सकती है। जुलाई में पिछले साल आतंकी हमला हुआ था, जो पैटर्न है, ये लोग भारतीय एसेट को टारगेट कर रहे हैं, सिविलियन को भी निशाना बना रहे हैं। भारत को नी जर्क रिएक्शन की जरूरत नहीं है। हम पिछले कई दशक से ये झेल रहे हैं। हम कह सकते हैं कि इस बार पठानकोट में हम सफल रहे हैं। हालांकि हमने अपने जवान खोए हैं लेकिन बड़ा हमला हेने से रोका है

रिटायर्ड जनरल पीएन हूण
ये प्लांड अटैक है। ये प्लान पहले का है। पाकिस्तान में आईएसआई उनके ऊपर भी भारी हो रहा है। वो अपने कदल ले रहे हैं पर हम नहीं ले रहे हैं। हमारी इंटेलिजेंस दुरुस्त नहीं है। चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ का नाम नहीं आया। NSA कह रहा हम कर रहे हैं। अगर आप कर रहे तो थोड़ा कम करो। आपका फील्ड तो है ही नहीं। जब वाजपेयी जी पाकिस्तान गए तो सीधा कारगिल में आ गए। जरुर जाओ, मिलो पर ये नहीं कि हम दोस्त हो गए। अब देखो क्या हो गया।

पी बख्शी, रक्षा विशेषज्ञ

पठानकोट में हुआ हमला शर्मनाक है। ये हमला इसलिए हुआ क्योंकि प्रशासन और इंटेलीजेंट में कोई कोऑर्डिनेशन नहीं है। पूरा एरिया मिलिट्री को सौंपा जाना चाहिए था। हमें सही कदम उठाने होंगे। इंटेलीजेंट में कमी और पूरे क्षेत्र में कोऑर्डिनेशन की कमी की वजह से आतंकी घुसने में सफल रहे। एसपी के अपहरण के बाद भी सख्त कदम नहीं उठाए गए। मैं राज्य और केंद्र दोनों सरकारों को दोषी मानता हूं। हम किसका इंतजार कर रहे हैं।