फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में अबैध शराब तथा अबैध शस्त्रों से अराजकता फैलानें वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया है|
जहानगंज थाना पुलिस नें क्षेत्र के गाँव गदनपुर तुर्रा निवासी कोमल को देशी अबैध बंदूक समेत गिरफ्तार किया है| कोमल के खिलाफ पड़ोसी जनपद में लूट व मादक पदार्थ के कारोबार से सम्बन्धित मूकदमें कायम हैं| पुलिस के मुताबिक कोमल पिछले कई माह से छिबरामऊ में हुई लूट के मुकदमें में बांछित चल रहा था| जिसकी तहकीकात की जा रही थी| कम्पिल थाना पुलिस ने नगला बीच निवासी देव सिंह को 12 बोर की देशी बंदूक व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है| पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी के लिए आस-पास के जिले व जनपद के थानों से सम्पर्क कर रही है|
कमालगंज थाना पुलिस नें क्षेत्र के गाँव महरूपुर रावी निवासी विनय को 15 लीटर, शमसाबाद पुलिस ने सुल्तानगंज खरीटा निवासी सुग्रीब को 10 लीटर, कायमगंज पुलिस नें श्याम नगर निवासी सुमानु व ममापुर निवासी सुनील को 20-20 लीटर शराब , मेरापुर पुलिस नें नगला बल्लभ निवासी रामशरण सिंह, ब्रह्मपुरी निवासी सत्यवीर, उमरैल निवासी देवेन्द्र, तथा पड़ोसी जनपद एटा नयागाँव सराय अगहत निवासी हरवीर सिंह को 110 लीटर शराब, नवाबगंज थाना पुलिस नें सिरौली निवासी रामनरायन वाथम तथा मेरापुर के ग्राम कुरार निवासी अजीत व रजनेश को 28 लीटर अबैध शराब सहित गिरफ्तार किया है|
शहर कोतवाली पुलिस नें लकुला गिहार बस्ती निवासी जर्मन, मलखान व संजीब को 20-20 लीटर शराब समेत गिरफ्तार किया है| मऊदरवाजा थाना पुलिस ने टीका नगला निवासी जर्मन को 20 लीटर, जहानगंज थाना पुलिस नें गड़ाखेड़ा निवासी पेंटर को 20 लीटर शराब समेत गिरफ्तार किया है|
मेरापुर थाना पुलिस ने गाँव परौली खरदाई निवासी महेश उर्फ नन्हे को अबैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया है| मऊदरवाजा थाना पुलिस नें कटरी धर्मपुर निवासी जिला बदर बिजेंद्र यादव को तमंचा गिरफ्तार कर लिया है|