लोहिया के आईसोलेशन वार्ड में पांच भर्ती, जाँच को भेजे सैम्पल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के बचाव के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की तैयारी पूरी तरह से पूर्ण है| इसी के बीच राहत भरी खबर यह भी है कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित नही है| जिलाधिकारी ने लोहिया के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध मरीजों की जानकारी ली|
शनिवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा लोहिया अस्पताल पंहुचे| उन्होंने आईसोलेशन वार्ड देखा| निरीक्षण के दौरान डॉ० नेहा श्रीवास्तव अनुपस्थित मिली |जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर की कड़ी फटकार लगायी और कहा की आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों का पूरा ध्यान दिया जाये| लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी| आईसोलेशन में भर्ती मेरापुर निवासी देशराज व गुलशन व मोहम्मदाबाद के किदवई नगर निवासी आमिर व शोएब के विषय में पूरी जानकारी ली| आमिर अजमेर शरीफ से लौटा है और देशराज व उसका साथी दिल्ली से लौटें है|
जिलाधिकारी को बताया गया कि आईसोलेशन में रविवार सुबह तक पॉच मरीज आए है| एक का सैम्पल परीक्षण हेतु लखनऊ भेज दिया गया है, शेष मरीजों का सैम्पल आज एक साथ भेजा जाएगा।