दिन भर जाम की झाम में कराहती रही आस्था

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को गंगा दशहरा पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जाम की झाम से निपटनें के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था बनायी थी| लेकिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही से जाम की झाम में फंसकर श्रद्धालु दिन भर कराहते रहे|
पुलिस अधीक्षक ने बीती 8 जून की रात्रि से 9 जून को गंगा दशहरा के स्नान समाप्ति तक रूट डायवर्जन का आदेश किया था| जिसमे कानपुर, बेबर, छिबरामऊ, एटा, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई आदि की तरफ से आनें वाले चार पहिया वाहनों को उपयुक्त स्थान पर रोंके जानें के आदेश दिए थे| लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों नें सड़क पर उसका अनुपालन नही किया| जिसके परिणाम स्वरूप रात से ही श्रद्धालु अपने चार पहिया वाहन लेकर गंगा तट पर आ गये| इसके साथ ही रोंक टोंक ना होनें से भारी वाहन ट्रक, बस, डग्गामार आदि भी सड़क पर आकर फंस गये और पांचाल घाट पुल पर जाम लग गया| जिससे वाहन से तो दूर पैदल भी निकलना मुश्किल था| जैसे-जैसे सूरज का पारा चढ़ रहा था श्रद्धालु गर्मी से बेहाल दिखे| कई की हालत भी बिगड़ गयी|  यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें जेएनआई को बताया कि ट्राफिक पुलिस लगातार रात से हो सड़क पर थी| लेकिन कई बड़े वाहन इधर-उधर से पांचाल घाट चौराहे पर आ गये| जिससे जाम लगा| बाद में व्यवस्था दुरस्त कर दी गयी|