मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को परखा

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है| मंगलवार को डीएम-एसपी नें स्ट्रांग रूम-मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
जिलाधिकारी  संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर के सातनपुर आलू मंडी में बनने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल मंडी सातनपुर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये| उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के साथ ही तैयारी सभी जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जायें| किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी|
मेला रामनगरिया की एक सप्ताह में व्यवस्था पूर्ण करनें के निर्देश
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेला श्रीरामनगरिया की तैयारियों को भी परखा| डीएम नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को एक सप्ताह में व्यवस्था पूर्ण कराकर मेला का शुभारंभ कराने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, क्षेत्राधिकारी सिटी प्रदीप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार आदि रहे।