फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को दमकल ने जिला जेल परिसर को सैनिटाइज किया। इस दौरान बैरक, चिकित्सालय समेत पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। बताया कि इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा कम रहता है,
कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जेल अधीक्षक आवास एवं बंदी कारागार को सैनिटाइज किया। साथ ही कोरोना से कैसे बचाव करना हैं इसके बारे में जानकारी दी। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है| बंदियों को कोरोना वायरस से बचानें के प्रयास में लगे जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुंद नें बताया किसी भी बाहरी व्यक्ति का जेल के भीतर प्रवेश बंद कर दिया गया है| बंदियों की मुलाकात भी पूर्व में ही शासन के आदेश पर बंद करा दी गयी थी| उन्होंने कहा कि बंदियों को कोरोना से बचाव की जानकारी देकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने, हाथों को लगातार धोने की जानकारी देकर संक्रमण रोकने लगातार अपील की जा रही है।