नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए किया जागरूकता

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) रविवार को नुक्कड़ नाटक से मतदान के महत्व को समझाया गया और इसमें सहभागिता बढ़ने पर जोर दिया गया। कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब का दायित्व है कि देश में स्वच्छ एवं निष्पक्ष सरकार चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग करें।राजेपुर नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से ग्राम सभा खंडौली में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया| उन्नाव से आयी टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का अभिनय किया गया| नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाताओं को जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है। लेकिन उन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नही कराया है वह अपना नाम दर्ज करा लें। उन्होंने लोगों से अपने आस-पास के लोगों को जागरुक करने की अपील की। ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, सुलोचना देवी, बालजी मिश्रा दल नेता उन्नाव व ब्रह्मदीन, गंगाराम, बहोरन, सुखलाल, प्रीती व अवधेश आदि रहे|