डीएम व भाजपा कार्यालय पर सरकार के खिलाफ गरजे प्रशिक्षु अभ्यर्थी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद भरने के लिए प्रशिक्षु अभ्यर्थी सड़क पर उतरे| उन्होंने कलेक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौप कर उनका जुलूस नारेबाजी करता हुआ आवास विकास भाजपा कार्यालय पर पंहुचा| वहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| भाजपा कार्यालय पर तो पांच घंटे से जादा समय से प्रदर्शन जारी है|
प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु अभ्यर्थियों नें कहा कि यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के पद रिक्त होनें के बाद भी अभी तक सरकार ने विज्ञापन जारी नही किया है| संसद में डॉ० धर्मवीर सिंह नें जब यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों का व्योरा माँगा था| तब केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक नें आंकड़े में यह बताया कि यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के 217481 पद खाली है| यह आंकड़े 2020 के हैं|
भाजपा कार्यालय प्रशिक्षु अभ्यर्थियों के आनें की भनक पुलिस को लग गयी| जिससे शहर कोतवाल विनोद शुक्ला दलबल के साथ मौके पर आ गये| कुछ देर में ही जुलूस लेकर प्रशिक्ष अभ्यर्थियों नें मौके पर  जिलाध्यक्ष या फिर पांच जनप्रतिनिधियों में से किसी को बुलानें की मांग रखी| कोतवाल नें उन्हें बताया कि जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता का स्वास्थ्य ठीक नही है| जिससे वह नही आ सकते| जनप्रतिनिधि भी उपलब्ध नही है| लिहाजा मौके पर मौजूद भाजपा के जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित को को ज्ञापन दे दें| लेकिन उसके बाद भी वह ज्ञापन देंनें को राजी नही हुए| दोपहर लगभग 1 बजे से प्रशिक्षु अभ्यर्थी खबर लिखे जानें तक शाम बैठे है| शाम को तकरीबन 6 बजे सांसद मुकेश राजपूत आदि मौके पर पंहुचे| जिसके बाद उनकी सांसद से नोकझोंक हो गयी| अभ्यर्थियों नें नारेबाजी कर दी|  बाद में उन्हें शांत करनें के बाद ज्ञापन दिया गया|  शिवकुमार शाक्य, प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, विकास दीक्षित, आशुतोष कुमार, इंद्रजीत, एकता कटियार, विकास पाल, अरुण कुमार, अनुज कुमार आदि रहे|