ताबड़तोड़ वारदातों से पुलिस की साख पर बट्टा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग व मारपीट की खुलेआम हो रहीं ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस के इकबाल की हवा निकल गयी है| मंगलवार को आवास विकास, कादरी गेट पुलिस चौकी के निकट व बढ़पुर में हुईं घटनाओं नें पुलिस की शतर्कता की पोल खोल दी है| इन तीनों वारदातों से कानून व्यवस्था पर सबाल उठनें लगे है| कार्यवाही के नाम पर पुलिस दूसरे दिन भी खाली हाथ है|
घटना संख्या-1 आवास विकास कालोनी में कार सबार युवकों नें एक युवक को सरेराह पकड़ पर सरे राह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा| जब कुछ युवतियों नें घटना की वीडियो बनायी तो दबंग युवकों नें धक्का-मुक्की करने के साथ ही मोबाइल तोड़ दिया| राहगीरों के ललकारे जानें पर युवक आराम से कार में बैठकर चले गये और बाइक सबार युवक को टक्कर मारी जिससे बाइक सबार दो युवक घायल हो गये| नागरिकों की सूचना पर पंहुची आवास विकास चौकी पुलिस नें कार्यवाही के नाम पर तहरीर मिलने का झांसा देकर पल्ला झाड लिया|
घटना संख्या-2 कादरी गेट पुलिस चौकी के निकट सरेशाम बाइक सबार हमलावरों नें कार को ओवरटेक कर रोंका| उसमे बैठे लोगों को पकड़ कर नीचे खीचा और उनके साथ मारपीट करनें लगे| विरोध करनें पर फायरिंग की गयी| एक युवक युवक लगनें से घायल हो गया| हमलावर एक युवक को घायल के साथियों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा| पुलिस 24 घंटे की मसक्कत के बाद भी अन्य आरोपियों को पकड़ सकी ना ही घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर सकी| घटना के सम्बन्ध में फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी अनिल कुमार शुक्ला नें शहर कोतवाली में तहरीर दी की चार जनवरी की शाम उनका बेटा अमन अपने दोस्त आवास विकास कालोनी निवासी बैभव राठौर,अमर गुप्ता, दीनदयाल बाग निवासी आनन्द भदौरिया के साथ पांचाल घाट से लौट रहा था तभी पीछे से ओबरटेक कर पीछे से बाइक से आ रहे राजीव गांधी नगर निवासी आकाश शाक्य ने कार रुकवायी और कार में बैठे आनन्द भदौरिया को नीचे उतार कर मारपीट करने लगे  तो उनके बेटे अमन व उसके साथियों नें बीच-बचाव करने लगे तभी आकाश नें अमन को पकड़ लिया तथा हमलावर अंकित ने वैभव राठौर को पकड़ लिया| तब आकाश ने एलानिया कहा अनुभव सबको खत्म कर दो| तब अभिनव नें तमंचा निकाल कर उनके बेटे को गोली मारी और दूसरे फायर से अनुभव बाल-बाल बच गया| राहगीरों के आ जानें पर हमलावर धमकी देकर चले गये|
घटना संख्या-3 बीते दिन शहर के बढ़पुर निवासी रजत अपने घर से सड़क पर जा रहे थे तभी कुछ बाइक सबार युवक झुंड लगाकर खड़े थे और जोर-जोर से गाली-गलौज कर किसी को मारनें की बात कर रहे थे| रजत नें जब उन्हें टोंका दबंग उससे ही उलझ गये एक अमर गुप्ता नाम के व्यक्ति नें तमंचा निकाल कर बट से हमला कर दिया| रजत नें तमंचा छिनने का प्रयास किया तो हमलावरों नें हत्या की नियत से कई फायर किये| फायरिंग की आवाज सुन आस-पास इलाके के लोगों नें ललकारा तो हमलावर उल्टे पाँव भागे| जल्दबाजी में उनकी बाइक मौके पर ही छुट गयी| घटना के सम्बन्ध में रजत नें अमर गुप्ता, उज्जबल गुप्ता, आयुस ठाकुर व आनन्द भदौरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है| पुलिस हमलावरों को तो गिरफ्तार नही कर सकी है| दबाब बनाने के लिए एक आरोपी के पिता को बैठा लिया है| तीनों घटनाएँ एक दूसरे से मेल खाती नजर आ रहीं है|  सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी ताबड़तोड़ प्रयास जारी हैं| इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगानें के लिए वह जल्द ही रणनीति अमल में लायी जायेगी|