खनन के वाहनों से सोतानाला पुल दरका, विरोध में जाम

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बालू खनन माफियाओं केओबरलोड डम्परों व ट्रैक्टर ट्रालियों की दिन-रात आवाजाही के कारण पुल के चटकने से भयभीत बलीपट्टी रानी गाँव के ग्रामीणों नें सोमवार को पुल पर धरना देकर वाहनों की आवाजाही पर रोंक लगा दी| ग्रामीणों की मांग थी कि पुल से ओवर लोड वाहनों के गुजरनें से पुल दरक गया है| साथ ही दिन रात गाँव से गुजरनें वाले वाहनों से दुर्घटना की प्रबल सम्भावना बनी है| दो घंटे चले धरने के बाद एसडीएम अमृतपुर नें ग्रामीणों की समस्या सुन उन्हें जल्द ही समस्या का निस्तारण कर जाम खुला दिया|
ग्राम पंचायत बलीपट्टी रानीगाँव व आसमपुर के आधा सैकड़ा ग्रामीण सोमबार सुबह ही गाँव में सोतानाला में बने पुल पर पंहुच गये और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करनें के लिए धरनें पर बैठ गये| ग्रामीणों का कहना था की ग्राम सभा आसमपुर में बालू खनन होता है| बालू व मिट्टी खनन के परिवहन में लगे डम्पर ट्रैक्टर ट्राली, चार-पांच सौ कुंतल का माल भरकर  बलीपट्टी गाँव के भीतर से होकर सोतानाला पुल से गुजरते है| साथ ही ग्राम पंचायत के द्वारा बनायी गयी सड़क टूट गयी है| कई घरों की नालियां भी ध्वस्त हो गयी है| जिससे गंदा पानी इधर-उधर फैलता है| गाँव के लोगों को आवागमन के लिए पुल ही एक मात्र सहारा है|दिन रात ओबर लोड वाहनों की आवाजाही से कई घरों की दीवारे भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है| गाँव के मार्ग पर ही प्राथमिक विद्यालय भी है| यहाँ स्कूल आनें जानें वाले बच्चों को भी खतरा बना रहता है| दो घंटे चले धरने की सूचना पर एसडीएम प्रीती तिवारी मौके पर पंहुची तो ग्रामीणों नें उन्हें एक ज्ञापन सौंपा| जिसमे जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुल से गुजरनें वाले वाहनों को रोंके जाने की मांग की| एसडीएम नें कहा कि वह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात कर पुल की क्षमता का आंकलन करा समस्या का शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा|