पैसेंजर ट्रेन में लगी आग की जाँच शुरू

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

एडीआरएम टीम के साथ पंहुचे, चलती ट्रेन में आग के मामले में पड़ताल जारी
फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती देर रात फर्रुखाबाद आ रही पैसेंजर ट्रेन में भीषण आग के मामले में सोमवार को एडीआरएम गठित जाँच टीम के सदस्यों के साथ यहाँ पंहुचे और मामले की तहकीकात की| फारेंसिक टीम नें आग में जली बोगी के नमूने लिये|
रविवार रात ही डीआरएम मंडल रेल प्रबन्धक नें हादसे की जाँच के लिए  इंजिनियर माल एसके भारती, मुख्य सुरक्षा आयुक्त  रफीक अहमद अंसारी, मुख्य विद्युत इंजीनियर वाई के यादव व मुख्य सुरक्षा अधिकारी अभिउदय सिंह की टीम का गठन  किया था| सोमवार को एडीआरएम वीके गुप्ता जाँच टीम के दल-बल के साथ पंहुचे और घटना स्थल पंहुचकर बिन्दुवार जाँच की| फारेंसिक टीम नें घटना स्थल व एक नम्बर प्लेटफार्म पर खड़ी बोगी के नमूने लिये| जाँच टीम ने पुलिस अधीक्षक से 26 दिसंबर की रात हथियापुर के निकट ट्रेन संख्या 05389 कासगंज-फर्रुखाबाद में लगी आग बुझाने पंहुची दमकल की टीम द्वारा की गयी विस्तृत जाँच रिपोर्ट तथा घटना के दौरान की गयी वीडियो रिकार्डिंग करानें की गुजारिश की है|