बसपा नेता पर दर्ज हुआ 35 लाख ठगी का केस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) 35 लाख रूपये ठगी के मामले में बसपा नेता व युवा लोधी महासभा के कोषाध्यक्ष के खिलाफ कमालगंज थाना पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर मुकदमादर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी पूर्व व्लाक प्रमुख पुष्पारानी पत्नी प्रेम नरायन वर्मा नें न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि शहर के मोहल्ला नबाब न्यामत खां रेलवे रोड़ अनंत होटल निवासी राजन राय उर्फ जौली राजपूत से उनके परिवारिक घनिष्ठ सम्बन्ध थे| उन्होंने बताया था कि उनके पास एमआरएफ कम्पनी के डीलर भी हैं और तहसील स्तर पर डीलर नियुक्त करनें के लिए कम्पनी नें उन्हें अधिकृत कर रखा है| इस पर उन्होंने विश्वास करके क्षेत्रीय डीलरशीप के लिए इच्छा जाहिर की| जिस पर राजन राय नें उन्हें कम्पनी द्वारा पदत्त अधिकार पत्र दिखाते हुए कहा कि नियमानुसार 35 लाख रूपये कम्पनी को भेजने होंगे| यह रूपये मेरे खाते में डाल देना जिसके बाद वह खुद कम्पनी के खाते में भेज देगें| पुष्पारानी नें कहा कि राजन राय पर विश्वास करते हुए 25 अक्टूबर 2016 को 15 लाख रूपये अपने बैंक खाते से मेसर्स अनंत टायर फर्रुखाबाद के नाम से ट्रांसफर कर दिये| शेष 20 लाख की रकम 2 नवंबर 2016 को अपने दामाद के खाते ट्रांसफर करा दिये| लेकिन काफी समय के बाद भी उन्हें डीलरशीप नही मिली| दबाब डालने पर उसने बातचीत करना ही बंद कर दिया| इस प्रकार धोखाधड़ी कर ली| थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह नें बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही|