शौर्य संचलन में सेवा, सुरक्षा व संस्कार पर जोर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को नगर बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन का आयोजन किया गया| जिसमे नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया| शौर्य संचलन का गुड़गांव देवी फर्रुखाबाद से प्रारंभ होकर तहसील चौक घूमना लाल दरवाजा होते हुए कादरी गेट पर समापन हुआ|
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शौर्य पद संचलन का आयोजन किया गया| यात्रा का शुभारंभ  जिला संगठन मंत्री शुभम व विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मुकेश बाथम व विभाग के अधिकारी सुशील चौहान ने किया| यात्रा प्रारंभ से पूर्व संगठन मंत्री शुभम सर्वेश्वर ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए यात्रा में अनुशासन व नियमों पालन का पाठ पढ़ाया
समापन में संगठन मंत्री ने हिंदुत्व की एकता के कारण ही आज श्री राम मंदिर ,काशी विश्वनाथ आदि ऐसे अनेकों उदाहरण देकर लोगों को संगठित रहने का आवाहन किया| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सेवा सुरक्षा और संस्कार ध्येय वाक्यो का पालन करते हुए समाज में अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहना चाहिए| बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक सक्सेन,अनुज श्रीवास्तव, दिनेश कुमार, राहुल ,संदीप सनी गुप्ता, नीलम, जिला सह संयोजिका आरती  आदि रहे|