दिनदहाड़े महिला स्वास्थ्य कर्मी की बाइकर्स नें लूटी चेन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नारी सुरक्षा के नाम पर दिन रात ठिंठोर पीट रही पुलिस नगर क्षेत्र में ही फेल होती नजर आ रही है| भीड़भाड़ वाला इलाका हो या सुनसान गलियाँ अपराधी निरंतर घटनाओं को अंजाम दे रहे है| पुलिस प्रतिदिन फेस थ्री के तहत मिशन शक्ति के तहत तमाम जागरूकता अभियान चला रही है| इसका असर कितना है यह आज शाम लोको रोड़ पर देखनें को मिला| रैकी कर रहे बाइक सबार बदमाश महिला स्वास्थ्य कर्मी की चेन तोड़कर रफूचक्कर हो गये| पूरा वाक्या मौके पर लगे एक सीसी कैमरे में रिकार्ड कैद हो गया है| पुलिस मामले की फिलहाल छानबीन कर रही है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला अपर दुर्गा कालोनी निवासी राजीव चौहान की पत्नी रितु सिंह चौहान लिंजीगंज स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम पद पर तैनात है| बुधवार दोपहर को डियूटी से वापस वह टैम्पो से भोलेपुर उतरीं और पैदल लोको रोड़ होते हुए घर जा रहीं थी| उसी दौरान उनके पीछे दो बिना नम्बर की नई अपाचे सबार पीछे लग गये और मोहल्ले की गली में घुसते ही उन्होंने गले से झपट्टा मारकर चेन तोड़ और फुर्ती से वापस भोलेपुर की ओर भाग गये| भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े हुई घटना को देख लोग सकते में आ गये| कुछ लोगों नें बाइकर्स का पीछा करनें की कोशिश की लेकिन भीड़ में ओझल हो गये| कुछ लोगों का कहना है कि घटना के बाइकर्स कर्नलगंज चौकी के सामने से फरार हुए|
हालांकि जिस रास्ते से बाइकर्स के भागने की बात की जा रही है उस तिराहे के निकट की ओबर ब्रिज का काम चल रहा है| जिससे जाम की झाम से बचने को पुलिस के साथ ही साथ ट्राफिक के जबान मुस्तैद रहते हैं| सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाल जेपी पाल के साथ पुलिस बल मौके पर आ गया| पुलिस नें जाँच पड़ताल की| कोतवाली प्रभारी नें बताया कि अभी तहरीर नही आयी है| जाँच की जा रही है|
महिला के जेबरात नकदी लूट में 12 दिन बाद एफआईआर 
पुलिस अपराध नियत्रण के लिए दावे कुछ भी कर रही हो, लेकिन जब अपराध दर्ज ही नही होंगे तो कार्यवाही किसपे की जायेगी| इसका एक उदाहरण यह भी है कि आवास विकास अम्लेन्द्र सिंह भदौरिया की पत्नी सुनीता तीन दिसम्बर को फर्रुखाबाद बस अड्डे पर कानपुर जानें के लिए पंहुची तो उन्हें शातिरों नें नशीला पदार्थ पिलाकर उनके पर्स से 10 हजार रूपये और पहने हुए सोने की चेन, चार चूड़ी, तीन अंगूठी व झाले उतार लिए और रफूचक्कर हो गये| पुलिस नें घटना के सम्बन्ध में एफआईआर लगभग 12 दिन बाद दर्ज की|