भाजपा नेता समेत आधा दर्जन पर खाद की कालाबाजारी में एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक (परिवहन ठेकेदार) के राइस मिल से बरामद हुई 900 बोरी यूरिया किये जाने के मामले में जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है| यदि गहनता से जाँच हुई तो विभाग के कई अधिकारी नप सकते है|
जनपद में लगातार खाद की कालाबाजारी आ रही शिकायतों को द्रष्टिगत रखते हुए एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह नें परिवहन ठेकेदार के ग्राम राजा नगला स्थित डीएस राइस मिल में छापा मार कर पांच अलग-अलग ट्रैक्टर ट्रालियों में लदीं 900 बोरियों में क्रभको, इफ्को ब्रांड की खाद बरामद हुई थी| पूंछतांछ में मौके पर बुलाये गये जिला कृषि अधिकारी, पीसीएफ के जिला प्रबन्धक, क्षेत्रीय विपरण अधिकारी इफ्को व अपर जिला सहकारी अधिकारीयों को मौके पर बुलाया गया| जिसमे पीसीएफ के जिला प्रबन्धक ट्रेक्टरों को राइस मिल परिसर में खड़े किये जानें के बारे कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सके| खाद पांच ट्रैक्टर ट्राली पर लदी थी| जबकि नियमानुसार प्रतिएक वाहन को बोरियों के हिसाब से चालन निर्गत किया जाता है| जबकि दो चालान की खाद तीन ट्रैक्टरों पर क्यों लादी गयी इसका भी जबाब सम्बन्धित अधिकारी एसडीएम सदर को नही दे सके| जबकि 250 बोरी इफ्को साधन सहकारी समिति कनासी जानी थी, 250 बोरी क्रभको नीवकरोरी जानी थी| 400 बोरी क्रभको साधन सहकारी समिति जहानगंज जानी थी| जाँच में खाद की काला बाजारी बड़े पैमाने किये जाने का मामला सामने आनें पर एसडीएम ने डीएम को रिपोर्ट सौंपी| जिसके बाद जिला कृषि अधिकारी/ अधुसुचित प्राधिकारी (उर्वरक) नें परिवहन ठेकेदार (मेसर्स डीएस ) कोरियर/भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक यशपाल यादव उसके ट्रैक्टर चालक सर्वेश, नीलू, ब्रजराज, अनुराग व बल्लू के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर दी| कोतवाली पुलिस नें तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है| मुकदमें की विवेचना दारोगा अमित कुमार को सौंपी गयी है|
ढाई माह पूर्व भी हुआ था खाद की कालाबाजारी का मुकदमा
तीन माह से खाद की काला बाजारी जोरो पर है| किसान खाद के लिए भटक रहा है| प्रशासन देर सबेर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ मुकदमा तो लिखवा रही है| लेकिन उन पर प्रभावी शिकंजा ना कसे जानें के कारण काला बाजारी में जुटे असरदार लोगों के हौसले बुलंद हैं|  विदित है कि लगभग ढाई माह पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबन्धक मोहित गुप्ता, भंडार प्रभारियों व परिवहन ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी| लेकिन कार्यवाही के नाम पर मामला ठंडे बस्ते में हैं|