परचून दुकान से तमंचे बरामद, आरोपी गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवाबगंज थाना पुलिस की सक्रियता शुक्रवार देर शाम तब सामने आयी जब पुलिस नें एक परचून विक्रेता की दुकान से दो तमंचे बरामद कर गिरफ्तार कर लिया| तमंचे एक थैले में रखे थे| जिसमे चीनी और कुरकुरे के दो पैकेट थे| मजे की बात यह है कि पूरी रात लम्बी पूंछतांछ के बाद दुकान में तमंचे कहा से आये और लाये जानें का उद्देश्य क्या था इसका पता नही लगा सकी! फिलहाल पुलिस नें रविवार को आरोपी दुकानदार का न्यायालय के लिए चालान कर दिया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया|
मोहम्मदाबाद रोड नवाबगंज में बृज मोहन यादव पुत्र मनोहर लाल  परचून की दुकान चलाते हैं | जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम एक युवक परचून की दुकान पर पंहुचा और उसनें  चीनी खरीदी और उसे साथ लाये थैले के बाद उसने दुकानदार ब्रजमोहन से दो कुरकुरे के पैकेट खरीदे| उसे भी उसने थैले में रख दिया और थैला दुकान पर छोड़कर पास के मेडिकल पर दवा लेनें की कहकर चला गया और कहा कि लौटकर आकर ले जाऊँगा| युवक के जाते ही कुछ देर बाद पुलिस आ धमकी और थैले को उठाकर पूंछा की इसमे क्या है इस पर दुकानदार ब्रज मोहन ने कहा यह ग्राहक का थैला है| इस बीच पुलिस नें मौके से तलाशी के नाम पर दो तमंचे व कारतूस बरामद होनें का दावा किया और उसे पकड़ कर थाने ले गये|
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश नें बताया कि किसी युवक के दुकान पर झोला रखनें की बात गलत है| तमंचा दुकानदार के पास ही बरामद हुए| जिससे उसे गिरफ्तार किया गया| आरोपी दुकानदार नें यह नही बताया कि तमंचे कहा से और किस लिए लाया था| फिलहाल उसे जेल भेजा गया है|